Singrauli News : सीधी- सिंगरौली (sidhi – Singrauli) सांसद रीति पाठक (MP Reeti Pathak) को भाजपा राष्ट्रीय शीर्ष नेतृत्व ने सीधी विधानसभा का प्रत्याशी बनाने का जैसे ही ऐलान किया कि सांसद के विरोधियों ने भोपाल (bhopal) में ही जश्न मनाया। हालांकि यह जश्न इस बात के लिये नहीं मनाया जा रहा कि सांसद को सीधी विस का टिकट मिला है बल्कि इसके लिये जश्न मनाया जा रहा था कि सांसद की रेस में रीति पाठक नहीं रहेंगी और अब अपना टिकट पक्का है।
ज्ञातव्य हो कि दो दिन पूर्व भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में आगामी महीने होने वाले विधान सभा चुनाव विधायक पद के लिये 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी किया है। इस सूची में सीधी विधान सभा से सांसद रीति पाठक एवं सिहावल विधान सभा से पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक को मौका दिया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि सांसद रीति पाठक को जैसे ही विधायकी पद के लिये टिकट का ऐलान हुआ उनके विरोधियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। लेकिन अन्दर के तहखाने से बात बाहर निकली तो जश्न इसके लिये मनाया टिकट की रेस से बाहर हो गयी हैं।
यहाँ बताते चले कि जिस भाजपाई नेता के यहाँ उनके समर्थकों द्वारा मनाया जा रहा था वे पिछले दो पंचवर्षीय से अपने आप को खुद रेस में मान रहे थे। पिछले चुनाव में सांसद का टिकट न मिलने से संगठन के महत्वपूर्ण पद से त्यागपत्र भी दे दिया था। हालांकि कुछ सालों तक वे हासिये पर रहे। इधर भाजपा में ही चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सभी पहलुओं को देखकर किसी भी चुनाव के लिये प्रत्याशी मैदान में उतारती है।
भाजपा जाति समीकरण, बाहुल्यता को विशेष ध्यान देती है। शायद नेताजी भूल गये हैं कि सीधी संसदीय क्षेत्र में अजजा के बाद पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य में ब्राम्हण मतदाता सर्वाधिक हैं। फिर भी नेताजी बड़े- बड़े ख्वाब देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Salaar Vs Dunki : बाहूबली प्रभास और पठान शाहरुख़ खान में होगा महामुकाबला, तैयारियां जोरों पर
ये भी पढ़ें : Kanguva Movie : इस फिल्म का ट्रेलर देख लोग बोले बाहुबली और पठान को करेगी पस्त, हीरो के लुक ने लोगों का मोहा मन