Shivpuri News : आज कल हर दिन मध्य प्रदेश (MP) के अलग-अलग हिस्सों से रेप (rape) की खबरें आ रही हैं. ऐसी ही दरिंदगी की खबर शिवपुरी (Shivpuri News) से आ रही है. यहां एक नाबालिग ने कांग्रेस पार्षद सागर बाल्मीकि (Sagar Balmiki) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि युवक ने पहले उसे बहला फुसला कर रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया, फिर उसे ब्लैकमेल (blackmail) कर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. इतना ही नहीं, जब लड़की गर्भवती हो जाती है तो उसे झांसी ले जाकर गर्भपात करा दिया जाता है।
लड़की की मां ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई (Girl’s mother lodged missing complaint)
दरिंदगी की यह घटना शिवपुरी जिले (Shivpuri News ) में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई। लड़की के लापता होने की उसकी मां ने 25 सितंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कांग्रेस पार्षद सागर बाल्मीकि (Sagar Balmiki) के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग (rape and blackmailing) की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने क्या कहा?
पिछोर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली थी. जहां एक लड़की की मां ने अपनी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया है. हमने लापता व्यक्ति की मां की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. तलाश जारी थी, इसी दौरान लड़की मिल गई, बाद में उसका बयान लिया गया.
पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर 20 जनवरी 2023 को नरिया मोहल्ला, पिछोर स्थित एक मकान में ले गया। यहां उसके साथ न सिर्फ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया, बल्कि अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो के आधार पर कांग्रेस पार्षद उसे ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने लगा. इस बार जब लड़की 4 महीने की गर्भवती हुई तो आरोपी उसे कुछ दिन पहले झांसी ले गया और वहां के एक अस्पताल में ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया.
लड़की ने कहा, अपने अश्लील वीडियो की वजह से मैं लगातार आरोपी से डरती रही और वह जैसा कहता रहा, वैसा करती रही। पुलिस ने बताया कि अब लड़की 18 साल की है और मामला करीब 9 महीने पुराना है। 27 सितंबर 2023 को पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर आरोपी कांग्रेस पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.