Double Murder In Agar Malwa : आगर जिले (agar district) के कनाड़ थाना क्षेत्र (Kanad police station area) में एक लड़की के साथ दो युवक छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसके बाद गुस्साए पिता ने छेड़छाड़ करने वाले दोनों युवकों की हत्या कर दी।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने कहा, ”कनाड़ थाना पुलिस (Kanad police station) को बटावदा गांव (Batavada Village) के एक खेत में दो शव होने की सूचना मिली. जांच के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें दो शव मिले. बोरे में पैक किए गए शव। क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए। “प्रारंभिक जांच के आधार पर, झिकडिया जिले के शाजापुर निवासी (Shajapur) एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।” आरोपी ने कहा, ”मैं उन दोनों युवकों को ठीक से नहीं जानता, वे केवल मेरी बेटी को परेशान कर रहे थे।
पहले कार से टक्कर मारी, फिर पीट-पीटकर मार डाला: संतोष कोरी ने आगे कहा, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों युवक आरोपी की बेटी को परेशान कर रहे थे, जिसके चलते शनिवार रात जब युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था, तभी आरोपियों ने कार चढ़ा दी। जिससे दोनों बाइक सवार युवक नीचे गिर गए। इसके बाद आरोपी दोनों युवकों को अपनी कार में लेकर अपने खेत पर पहुंचा और वहां लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। उन्हें खोलकर बोरे में भर दिया। दहशत फैल गई। रविवार की सुबह जब ग्रामीणों ने बोरे देखे तो फैल गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें : अपनी लागत से 7 गुना कमाई करने वाली इस फिल्म को 2024 Oscars में मिलेगी चुनौती
ये भी पढ़ें : महेश बाबु की इस फिल्म ने की थी लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई, इससे बदल गयी थी सलमान खान भी दुनिया