Singrauli News : सिंगरौली (Singrauli) जिले के माड़ा थाना (mada police station) क्षेत्र के कोयलखूंथ गांव में गुरुवार की सुबह कुएं में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक विकास कुमार पाल पिता मूलचंद पाल निवासी कोयलखूंथ गांव के तीन-चार लडक़ों के साथ कुएं में नहाने गया था। जहां नहाने के दौरान कुएं में डूबने से विकास की मौत हो गई। वहीं साथ गए बच्चे वहां से भाग निकले।
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति जब अपने खेत में धान सिंचाई करने के लिए गया तो देखा कि कुआं पर कपड़ा पड़ा हुआ है। जब पास जाकर देखा तो एक शव कुएं में उतरा रहा था। जिसकी सूचना माड़ा पुलिस को दी। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा प्रक्रिया उपरांत शव को कुएं से बाहर निकलवा कर मर्ग कायम करते पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस जांच में जुटी हुई है।