UP NEWS : उत्तर प्रदेश (UP) के हरदोई (Hardoi News) में हुई पुलिस (Hardoi Police) की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया है, जो शनिवार को एसपी ऑफिस (SP office) के बाहर की है।
इसमें देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी (female policeman) एक महिला को हाथ-पैर पकड़कर सड़क पर खींचते हुए दिख रही हैं, और उसे महिला थाने ले जा रही हैं। मामले का पृष्ठभूमि यह है कि एक गांव की महिला ने अपने पति के साथ काफी समय से विवाद कर रहा था, और उसने शनिवार को महिला एसपी ऑफिस के पास फरियाद दर्ज की।
पुलिस अधीक्षक (Superintendent) केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है. इसमें जो महिला है वह दीवार पर चढ़ गयी किसी तरह उसे नीचे उतारा गया। तभी पीआरडी की एक महिला कांस्टेबल और पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने महिला को ले जाने लगी। तभी महिला गिर गई और उसे घसीटकर ले जाया गया. यह बहुत अमानवीय है. मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल विभागीय जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Ganapath Teaser : अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ की गणपत का टीजर हुआ रिलीज, रिलीज होते ही लगाई आग
ये भी पढ़ें : अपनी लागत से 7 गुना कमाई करने वाली इस फिल्म को 2024 Oscars में मिलेगी चुनौती