MP Election News : इस बार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने तीन बार के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला (Kedarnath Shukla) का टिकट काट दिया और उनकी जगह सीधी सिंगरौली से सांसद रीती पाठक (MP Reeti Pathak) को अपना उम्मीदवार (Candidate) घोषित किया. टिकट नहीं मिलने से नाराज शुक्ला (Kedarnath Shukla) ने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन किया। इस बार विधायक शुक्ला (Kedarnath Shukla) ने बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक (BJP candidate Reeti Pathak) पर तंज कसा है.
शुक्ला ने पार्टी से पूछा कि मेरा टिकट क्यों काटा? (Shukla asked the party why his ticket was cut?)
सीधी विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक केदारनाथ शुक्ला (Kedarnath Shukla) का टिकट कटने के बाद वह सोमवार को हजारों समर्थकों की भीड़ के साथ गांधी चौराहा पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जुलूस निकाला और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम न्याय के लिए लड़ रहे हैं और बीजेपी से जानना चाहते हैं कि मेरा टिकट क्यों काटा गया.
विधायक शुक्ला (Kedarnath Shukla) ने रीति पाठक को लेकर दिया बड़ा बयान
टिकट कटने से नाराज बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन किया. सीधी से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रीति पाठक पर भी निशाना साधा है. इस बार शुक्ला ने रीति पाठक के बारे में कहा कि वह आंगनवाड़ी का फॉर्म भरने आयी थीं, लोगों ने जिला पंचायत का फॉर्म भरा दिया, फिर लोगों ने सांसद बना दिया. रीति पाठक पर निशाना साधते हुए शुक्ला ने कहा कि उनकी सच्चाई सभी जानते हैं.
आपको बता दें कि केदारनाथ शुक्ला की जगह सीधी विधानसभा क्षेत्र से सीधी सांसद रीति पाठक को टिकट दिया गया है। इसके बाद से केदारनाथ शुक्ला लगातार नाराज चल रहे हैं। वह आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। 2 अक्टूबर को वे घर से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ गांधी चौक पहुंचे और महात्मा गांधी को माला पहनाकर शहर में जुलूस निकाला, उन्होंने सपा, बसपा, आप जैसी पार्टियों द्वारा टिकट आफ़र करने की भी बात कही, उन्होंने कहा कि हम असली भाजपायी हैं.