Singrauli News :मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के उप सचिव प्रमोद सिंह ने पिछले सप्ताह 5 अक्टूबर को सीएम राइस योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023 2024 के लिए सर्व संसाधन संपन्न विद्यालयों के रूप में सीएम राइस विद्यालयों के रूप में विकसित करने का कि विकृति संबंधी आदेश जारी किया है
राज्य शासन से यह मंजूरी मिली है जिसमें सिंगरौली जिले में 11 विद्यालय शामिल है जानकारी के मुताबिक चितरंगी ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगैया,कर्थुआ देवसर ब्लाक के हायर सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय देवसर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुआ गांव, निवास बरका वही वैढन ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय वैढन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माड़ा, खुटार, गडहरा एवं पजरेंह शामिल है उक्त विद्यालयों को सीएम राइस योजना के तहत विकसित करने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है.
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का में अमिताभ और रेखा का ये दृश्य देख रोने लगी थीं जया बच्चन
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan Affairs : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के इन हिरोइनों के आशिक, एक का नाम सुन तो दंग रह जायेंगे आप