Bollywood Kissa : आज भी जब रेखा (Rekha) के सामने अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) का जिक्र होता है तो उनके चेहरे पर शर्म की झलक साफ झलकती है। ऐसे में जब अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) का नाम रेखा (Rekha) के साथ जुड़ने लगा तब अमिताभ (Amitabh bachchan) की शादी को तीन साल हो चुके थे. हालांकि ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर खुलकर सामने नहीं आए हैं लेकिन लोग इनके प्यार के बारे में हमेशा दबी जुबान में बात करते रहे हैं
जब जया बच्चन के छलके आंसू (When Jaya Bachchan shed tears)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ऐसा वाकया हुआ था जब अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और रेखा को स्क्रीन पर रोमांस करते देख जया बच्चन (Jaya Bachchan) का दिल भर आया था। ये कहानी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की है. फिल्म में अमिताभ और रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
रेखा ने खुद कहा
रेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मुकद्दर का सिकंदर रिलीज हुई तो पूरा बच्चन परिवार फिल्म का ट्रायल शो देखने आया था. इस दौरान जब अमिताभ और रेखा के बीच रोमांटिक सीन शुरू हुआ तो जया बच्चन की आंखों में आंसू आ गए।
अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) पीछे बैठे और उन्होंने जया की आंखों में आंसू देखे। हम आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और रेखा दोनों ने फिल्म अंजान से एक साथ काम करना शुरू किया था। खून पसीना और सुहाग जैसी फिल्मों में भी अमिताभ और रेखा की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली। सिलसिला में रेखा और अमिताभ की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। हालांकि इस फिल्म के बाद दोनों के साथ काम करने का सिलसिला बंद हो गया.
रेखा (rekha) ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। बॉलीवुड में एक समय ऐसा भी था जब रेखा हर फिल्म निर्माता की पहली पसंद थीं। उस समय लोग जितने उनके अभिनय के दीवाने थे, उतने ही चर्चे रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी के भी थे.