MP Election 2023 : मध्य प्रदेश (MP) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के चलते आचार संहिता (Code of conduct) लागू होने के बावजूद भी आचार संहिता के उल्लंघन (violation of code of conduct) के कई मामले सामने आ रहे हैं. अब कांग्रेस नेताओं ने एक रोड शो को लेकर सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) पर आचार संहिता (Code of conduct) के उल्लंघन का आरोप लगाया है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj Singh Chauhan) के रोड शो (road show) के लिए सड़कों पर तारकोल बिछाई जा रही है.
CM के रोड शो के लिए डामरीकरण (Asphalting for CM’s road show)
सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) आज शाम 5 बजे शाजापुर में बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमाबाद के लिए रोड शो करेंगे. जिन-जिन मार्गों पर मुख्यमंत्री का रोड शो होगा, उन सभी मार्गों का पक्कीकरण किया जा रहा है और सड़कों को चमकाया जा रहा है. रोड शो से एक दिन पहले सड़क पर डामरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है, जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
उधर, सीएमओ का कहना है कि शहर में डामरीकरण का टेंडर हो चुका है और भूमिपूजन भी हो चुका है। अत: इस पर आचार संहिता लागू नहीं होती। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर टेंडर पहले हो गया था तो जिस रूट पर शिवराज सिंह का रोड शो जाएगा उस पर डामरीकरण क्यों किया जा रहा है.
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी डम्पिंग डाउन होने की शिकायत कांग्रेस नेताओं ने लिखित में की है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए डामरीकरण आचार संहिता का मजाक है।
ये भी पढ़ें : लोड शेडिंग (Load Shedding) क्या होता है? लोड शेडिंग के समय क्यों होती है बिजली की कटौती?
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी किस देश में है?
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : सूरज की रोशनी को जमीन तक पहुँचने में कितना समय लगता है?