MP Crime News : घटना 15 अक्टूबर की है मध्य प्रदेश (MP) के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur district) में एक टीचर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि 45 हजार रुपये उधार लेने वाले सरपंच के बेटे ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट्र के अनुसार करली के महादेव वार्ड में संतोष सोनी की पत्नी सुनीता सोनी (48) की उनके घर पर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर करेली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी अमित कुमार ने मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी आशीष धुरोव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है, टीम ने जांच को पता चला कि महिला का छीतापार गांव के सरपंच मानक लाल यादव के बेटे अभिनेंद्र यादव उर्फ बब्लू यादव से पारिवारिक संबंध था. वह अक्सर महिला के घर जाता था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की. इस समय उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और लोहे के खल से हत्या करने की बात कबूल कर ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया और थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने गुरुवार को खुलासा किया कि आरोपी ने हत्या इसलिए की क्योंकि टीचर ने उसे ब्याज के 45 हजार रुपए दिए थे। वह बार-बार पैसे मांगती थी। इससे गुस्सा होकर वह हत्या कर देता है, आरोपी ने महिला की कर्ज के पैसों से भरी डायरी और मोबाइल फोन को नर्मदा नदी में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें : Semra baba Singrauli : क्या है सेमरा बाबा की महिमा, जहाँ NTPC भी हुआ नतमस्तक और बदल लिया रास्ता
ये भी पढ़ें : Nokia कौन से देश की कंपनी है, नोकिया का मालिक कौन है? (Which country’s company is Nokia?)
ये भी पढ़ें : सिंगरौली जिले का प्राचीनकाल में क्या नाम था? (Old Name Of Singrauli District)
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh View : जाने दंदबुल्ला जिले का इतिहास जहाँ कुदरगढ़ देवी के मंदिर के अलावा, ये सब भी है खास
ये भी पढ़ें : Maharana Pratap को पीठ पर लिए 26 फीट का नाला एक छलांग में लांघ गया था चेतक, जानें मुगलों ने कैसे बिछाया था जाल