Rewa Lokayukta Action : इस समय पूरे मध्य प्रदेश (MP) में चुनावी माहौल बना हुआ है. इस बीच लोकायुक्त (Lokayukt) की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां सहायक उपनिरीक्षक को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पूरा मामला शहडोल जिले (Shahdol District) के जैतपुर थाना क्षेत्र का है.
हम आपको बता दें कि ASI विजय बुंदेला ने एक महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने के नाम पर शिकायतकर्ता शिवम कुमार साहू से 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta Action) की 15 सदस्यीय टीम ने उसे ट्रैप किया।
छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने की धमकी
दरअसल पूरा मामला शहडोल जिले (Shahdol News) के जैतपुर थाने का है. यहां पदस्थ एक ASI को लोकायुक्त दल रीवा ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ोदी निवासी 19 वर्षीय शिवम साहू ने लोकायुक्त पुलिस रीवा में शिकायत दर्ज कराते हुए जैतपुर थाने में पदस्थ ASI विजय बुंदेला पर धमकी देने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है
रिश्वत लेते पकड़ा गया
अब छेड़छाड़ मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवम साहू ने लोकायुक्त पुलिस रीवा (Lokayukt Police Rewa) में शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukt) की 17 सदस्यीय टीम ने उन्हें 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस चरण में ट्रैपर अधिकारी प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, ट्रैप टीम सदस्य राजेश खेड़े, उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक सहित 15 सदस्यों की टीम ने कार्रवाई की.