Singrauli News : सिंगरौली जिले (Singrauli district) के चितरंगी थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने गये पीड़ित के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुये कहा कि थाने में उससे 5000 रूपये की मांग की गयी, न देने पर उसके साथ मारपीट की गयी।
पुलिस ने फरियादी को पीटा
मामला सिंगरौली जिले के थाना चितरंगी से है, जहां पर पीड़ित यज्ञ प्रसाद बैस पिता मुंशीलाल बैस उम्र 40वर्ष निवासी ग्राम गड़वानी पीड़ित के साथ रामलाल बैस, बसंतलाल बैस, रावेंद्र बैस, विनोद बैस जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित यज्ञ प्रसाद बैस के साथ मारपीट किए थे जिसकी रिपोर्ट चितरंगी थाने में दर्ज करवाया था 15दिन बीत गया लेकिन आरोपियों के ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई पीड़ित के द्वारा की गई रिपोर्ट की प्रक्रिया जानने दोबारा थाने गया जहां पर चितरंगी थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा उससे 5000रूपये की रिश्वत मांगी जा रही थी जहां पर फरियादी के पास 5000रूपये न होने अथवा न देने के कारण पुलिस कर्मियों द्वारा उसके साथ मारपीट कि गई और मां बहन कि गाली भी दी गई फरियादी के बताने के अनुसार पुलिस कर्मियों द्वारा उसका पूरा कपड़ा निकलवाकर उसके गाल पर कई थप्पड़ और पीठ पर मुक्के से मारा गया और मां बहन की गाली भी दी गई यही नहीं उससे 5000रूपये कि रिश्वत न देने पर थाने से भाग जाने को बोला गया।
Contents
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : अमिताभ बच्चन को फिल्म कुली के सेट पर लगी थी खतरनाक चोट, लोग मानते हैं दूसरा जन्म