Bollywood Kissa : हम सभी जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में सफल पारी खेलने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने राजनीति की दुनिया में भी अपना हाथ आजमाया। लेकिन जब राजनीतिक क्षेत्र उन्हें रास नहीं आया तो उन्होंने बॉलीवुड में वापसी कर ली।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने टीनू आनंद की फिल्म ‘शहंशाह’ से धमाकेदार एंट्री लिया। 80 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) के नाम ने धूम मचा दी थी। नृत्य में निपुण इस खूबसूरत अभिनेत्री के जादू ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीनू आनंद (Tinu Anand) ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ मीनाक्षी को लेने के बारे में सोचा। इस जोड़ी ने पहले कभी साथ काम नहीं किया था.
इस फिल्म को करने के बाद अमिताभ बने शहंशाह
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) को लेकर फिल्म ‘शहंशाह’ बनाई गई और फिल्म हिट रही। इस फिल्म के हिट होने के साथ ही अमिताभ और मीनाक्षी की जोड़ी भी हिट हो गई. इसके बाद हर निर्देशक-निर्माता ने निर्माता जोड़ी अमिताभ-मीनाक्षी को अपनी फिल्मों में लेना शुरू कर दिया।इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन को शाहशान भी कहा जाने लगा।
शहंशाह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
1988 में ‘शहंशाह’ बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म से अमिताभ ने शानदार वापसी की, लेकिन एक बार ऐसा हुआ कि बिग बी टीनू ने आनंद की बात मानने से इनकार कर दिया और शूटिंग रोक दी गई।
टीनू आनंद के पिता को हस्तक्षेप करना पड़ा
दरअसल, एक सीन में टीनू आनंद चाहते थे कि अमिताभ बच्चन पुलिस की वर्दी पहनें लेकिन अमिताभ को ब्लेज़र चाहिए था। इस बात पर दोनों के बीच कई बार बहस हुई और दोनों अपनी-अपनी राय पर अड़े रहे। हालात ऐसे हो गए कि कुछ देर के लिए शूटिंग रोकनी पड़ी. जब टीनू के पिता इंदर राज आनंद को मामले का पता चलता है, तो वह हस्तक्षेप करते हैं और अमिताभ को दृश्य का महत्व समझाते हैं। फिल्म की पटकथा इंदर राज ने लिखी है। इस प्रकार, अमिताभ पुलिस की वर्दी पहनने के लिए सहमत हुए, तभी शूटिंग शुरू हो सकी।
अमिताभ बच्चन और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर शहंशाह कब रिलीज हुयी?
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) अभिनीत ‘शहंशाह’ 12 फरवरी 1988 को रिलीज़ हुई थी। टीनू आनंद (Tinu Anand) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कादर खान, प्राण, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज कलाकार हैं।
‘रिश्ते में हम तुम्हारे बाप हैं, नाम है शहंशाह’ डायलाग हुआ फेमस
वैसे तो बिग बी ने अपने फिल्मी करियर में पर्दे पर कई डायलॉग्स बोले हैं जो पसंद किए जाते हैं, लेकिन ‘शहंशाह’ में जब अमिताभ ने कहा था ‘रिश्ते में हम तुम्हारे बाप हैं, नाम है शहंशाह’ तो यह इतना हिट हुआ कि आज भी लोग इसे पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें : Ananya Panday New House : धनतेरस पर चंकी पाण्डेय की लाडली अनन्या ने खरीदा न्यू हाउस, इतनी कम उम्र में ही कर दिया कमाल
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : 10 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री, 5 साल बाद शादी, फिर 2 साल बाद बन गयी माँ