MP latest News : मध्य प्रदेश में नई सरकार का गठन हो चुका है और विधायकों को उनका दायित्व भी दिया जा चुका है और अब एक के बाद एक ऐसी खबरें आ रही है जिससे अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक के बाद एक कार्यवाही भी करते जा रहे हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर लेकर क्या है जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे तो चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं .
इन अधिकारियों को नहीं किया जाएगा बर्दास्त
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मध्य प्रदेश के अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि अगर किसी भी अधिकारी पर रिश्वतखोरी या रिश्वत लेने का आरोप सुना तो वे तुरंत उस अधिकारी-कर्मचारी को निलंबित कर देंगे और ऐसी स्थिति में वे कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और किसी की नहीं सुनेंगे.
इन अधिकारियों का होगा सम्मान
आपको बता दें कि मंत्री जी विकास भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पैसा लेने की शिकायत सुनोगे तो सीधे सस्पेंड करोगे, साथ ही मोहन सरकार के मंत्री ने यह भी कहा कि अच्छा काम करोगे तो सम्मान भी मिलेगा. अब इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
विकास भारत संकल्प यात्रा में मंत्री जी ने किया ऐलान
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री और सीहोर जिले के इछावर विधायक करण सिंह वर्मा गुरुवार को विकास भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खोइरी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मंच पर अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया. मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर मैं पैसे खाने की बात सुनी तो तुम्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया जाएगा।’ मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा, ‘अगर ऐसा हुआ तो मैं किसी की नहीं सुनूंगा. साथी साथ में मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि अच्छा काम करोगे तो सम्मान मिलेगा. किसान हमारे अन्नदाता हैं, हम उनका पैसा नहीं खा सकते, दिल्ली से लेकर प्रदेश तक के बड़े नेता इछावर को सलाम करते हैं, मैं सिर्फ जनता के लिए काम करता हूं। उनके भाषण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
करण सिंह वर्मा पहले भी चर्चा में रह चुके हैं
करण सिंह वर्मा पहले भी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. पहले भी वह ऐसे बयान देते रहे हैं, जिसमें उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि वह किसी को एक रुपया भी खाने नहीं देंगे और अब उन्होंने फिर से ऐसे बयान दिए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.