Waidhan Degree College : चितरंगी एसडीएम के जूते का मानवीय दृस्टि से महिला द्वारा लेस बांधने के वायरल फोटो के बाद मुख्यमंत्री द्वारा हटाये जाने के मामले पर हो रही चर्चा, पर अभी विराम भी नही लगा था कि डिग्री कालेज वैढ़न में निरीह बच्चियों से हाथों से अमानवीय तरीके से कई टन वजनी हाथों से रोलर चलवाकर खो-खो ग्राउण्ड का मरम्मत करवाने का फोटो व वीडियो वायरल होने का एक और मामला सामने आया है।
वीडियो वायरल के बाद महाविद्यालय प्रबंधन के ऊपर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जारी लाखो रुपये के बजट में हेराफेरी करने महाविद्यालय प्रबंधन ने खो-खो ग्राउंड के मरम्मतीकरण का कार्य मजदूरों व अन्य संसाधनों से करवाने के बजाय निरीह बच्चियों से करवा रहा है। गौरतलब हो कि डिग्री कालेज में 29 जनवरी से दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष खो- खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ संभाग के सैकड़ो खिलाड़ी भाग लेंगे
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजक डिग्री कालेज को लाखों रुपए का बजट भी जारी हुआ है। जिसमें ग्राउंड मरम्मत से लेकर खिलाड़ियों के खाने-पीने व ट्रॉफी आदि की सारी व्यवस्था शामिल हैं। लेकिन आयोजक डिग्री कॉलेज बैढ़न प्रबंधन ने बजट को बचाने ग्राउंड मरम्मतीकरण का कार्य मजदूर व अन्य संसाधनों से कराने के बजाय कॉलेज की निरीह छात्राओं से कई टन वजनी रोलर को चलवाकर ग्राउंड मरम्मत का कार्य करने का फोटो और वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दर्जनों बच्चियों जैसे तैसे वजनी रोलर को उठाकर आगे पीछे करते हुए दिख रही है।
ये भी पढ़ें : UP latest news : सास लगा लेती थी बहू के क्रीम और पाउडर, दोनों में हुआ झगड़ा, थाने में हुई शिकायत
डिग्री कॉलेज बैढ़न में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष खो खो प्रतियोगिता के आयोजन से जहां सिंगरौली जिला का सम्मान बढ़ा है। वही मेजबान डिग्री कॉलेज द्वारा बच्चियों से रोलर चलवा कर खो-खो ग्राउंड का मरम्मत करवाने के अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल होने से जिला शर्मसार भी हो रहा है। बच्चियों से रोलर चलवाकर खो खो ग्राउंड का मरम्मत करवाने के वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है ? यह जांच के बाद पता चलेगा लेकिन वायरल वीडियो के बाद महाविद्यालय की भूमिका पर कई सवाल उठ रहे है। समाजसेवीयो सहित कई संगठनो ने वीडियो की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
कॉलेज के प्राचार्य का गोलमाल जवाब
डिग्री कालेज में बच्चियों द्वारा रोलर चलाकर ग्राउंड मरम्मत करने के वायरल वीडियो के बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य व संगठन सचिव डॉ. एम यू सिद्दीकी ने कहा कि यदि छत्राओं से रोलर खिंचवाकर ग्राउंड का कुछ कार्य कराया गया है तो वह सब फिजिकल एजुकेशन के तहत एक एक्टविटी है। डॉ. सिद्दीकी ने बताया कि फिजिकल एजुकेशन में छात्राओं को कैसे मेहनत करना है और कैसे ग्राउंड का मरम्मत व लेवलिंग कार्य होता है का ज्ञान देने के लिए यह सब कराया जाता है। फिर भी मैं इसकी जांच अपने स्तर से करूंगा की यह कार्य फिजिकल एजुकेशन एक्टविटी के तहत है या उनसे जबरन कार्य करवा गया है।