Fighter OTT release date : रितिक रोशन की दमदार फिल्म फाइटर सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म महज चार दिनों में ही 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है लोग इस फिल्म को जबरदस्त प्यार दे रहे हैं और अब रितिक रोशन के फैंस इस फिल्म का ओटीपी पर इंतजार कर रहे हैं और लोग जानना चाहते हैं कि यह फिल्म OTT पर रिलीज कब होगी और यह फिल्म कौन से प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपके उन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.

फिल्म फाइटर को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस जम के तारीफ कर रहे हैं यह फिल्म देशभक्ति के जज्बे को कहीं ज्यादा बढ़ा देती है यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और अब यह फिल्म 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो गई है.

फिल्म फाइटर में रितिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आई है और फैंस अब रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म जल्द ही OTT पर रिलीज की जाएगी क्योंकि रितिक रोशन ने किया था जिसमें फिल्म फाइटर का पोस्टर था और उन्होंने अपने इस पोस्ट में नेटफ्लिक्स का जिक्र किया था इसलिए अब ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म फाइटर नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.

आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मार्क्स ने अभी तक कोई डेट नहीं बताई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म मार्च 2024 से पहले ही OTT पर रिलीज हो जाएगी.

इस दमदार फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा ने भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है.
आपको बता दें कि फिल्म फाइटर 250 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है, और अब ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही अपने लागत को क्रॉस कर जाएगी क्योंकि इस फिल्म ने महज चार दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.