Singrauli News : सरई 26 मई। ग्राम पंचायत क्षेत्र गजराबहरा के सरपंच हिरदन सिंह ने सरई थाना प्रभारी को पत्र लिखकर सुलियरी कोल माईन्स के कोल वाहन को गजराबहरा के सड़क मार्ग से परिवहन बन्द कराने के मांग की है।
जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत गजराबहरा के सरपंच ने थाना प्रभारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि सुलियरी कोल माईन्स के कोल वाहन गजराबहरा होते हुये सरई मार्ग से गोंदवाली परिवहन करने जाते हैं। जहां सरई में नो-इन्ट्री लागू होने से कोल वाहन कोल्हुआ तिनगुड़ी वाया गजराबहरा मार्ग से सुलियरी खदान में जा रही है।
जिससे गजराबहरा की ग्रामीण कच्ची सड़क में कई जगह पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। जिससे गांव के अन्दर जननी सुरक्षा गाड़ी 108 एम्बुलेन्स जैसे जरूरी वाहन नही पहुंच पा रही है। ग्रामीण जनों एवं गार्भवती महिलाओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इस मार्ग से कोल परिवहन की वाहन का आवागमन बन्द करने की आवश्कता है।