Singrauli News : सिंगरौली 10 जून। विभागीय अधिकारी जल गंगा संवर्धन अभियान में अपनी सत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करें। इस आशय का निर्देश कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान दिया गया।
उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग में सीएम हेल्पलाइन संबंधित शिकायत जो 50 दिवस से अधिक समय से लंबित हैं उनका शीघ्र अति शीघ्र निराकरण करें। कलेक्टर ने जिले में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुए अभियान के तहत जारी कार्यों को महत्वत देते हुए योजना बाध्य कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन की विभाग बार समीक्षा की गई तथा निर्देश दिए गए कि 50-50 दिनों से ज्यादा लंबित प्रकरणों को विभागीय अधिकारी प्राथमिकता देकर शीघ्र निराकरण करायें ।