Singrauli News : सिंगरौली विकास खंड वैढ़न कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के समाधान के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 12 प्राचार्यों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। सहायक संचालक आरडी साकेत ने संबंधित प्राचायों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
सहायक संचालक ने बताया कि समीक्षा बैठक की सूचना सभी प्राचार्यों को दी गई थी लेकिन बैठक में केवल शा.उ.मा.वि. खुटार, शा.उ.मा.वि. बालक वैढ़न व शा.उ.मा.वि मॉडल वैढ़न के सहायक नोडल उपस्थित रहे। वहीं शा.उ.मा.वि गड़हरा के प्राचार्य उपस्थित थे, लेकिन अन्य विद्यालयों के प्राचार्य या नोडल अधिकारियों ने आना उचित नहीं समझा। इसलिए शा.उ.मा.वि. माड़ा, कचनी, कन्या वैढ़न, कर्मुआ राजा, कुम्हिया, जयंत, खनुआ, मझौली पाठ, रजमिलान, खुटार व बालक वैढ़न के प्राचार्य अनुपस्थित पाये गये हैं। जिनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर डीईओ के समक्ष भेजा गया है।