Singrauli News : डीबीएल के पूर्व कर्मचारियों के द्वारा की जा रही भूख हड़ताल को एसडीएम सिंगरौली के द्वारा दो दिन का समय माँग कर मामले का समाधान करने के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर दी गयी। एसडीएम सिंगरौली सृजन वर्मा ने कहा कि दो दिन के अन्दर एनसीएल निगाही के जीएम व पीसी पटेल कम्पनी प्रबंधन से वार्तालाप करके कितनी बैकेन्सी है उसके बाद डीबीएल के कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
डीबीएल के कर्मचारियों ने बताया कि लगभग तीन सी लोगों की भर्ती पीसी पटेल कंपनी करेगा लेक्ति लम्बा पैसा लेकर इसिलिए पीसी पटेल कंपनी प्रबंधन टाल मटोल कर रहा है।
क्या निकला निष्कर्ष
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अभिषेक यादव ने कहा कि जल्द से जल्द पीसी पटेल कम्पनी में भर्ती प्रक्रिया चालू की जाएगी इस समझौते पर भूख हड़ताल करने वाले कर्मचारियों को पानी पिलाकर व केला खिलाकर भूख समाप्त कराई गयी, डीबीएल के कर्मचारियों ने बताया कि नेताओं के दबाव में प्रशासन द्वारा आठ लोगो को 151 की कार्यवाही कर नाजायज तरीके से जेल भेजा था जिससे कर्मचारी कमजोर हो जाये लेकिन कर्मचारी दोगुनी उर्जा के साथ फिर ताजा हो गए है।
कर्मचारियों ने कहा कि पीसी पटेल कंपनी अगर रोजगार देने में आना कानी करेगी तो इट से ईंट बजा देंगे। जेल से छूटे कर्मचारियों के डीबीएल के 300 कर्मचारी बाजे गाजे के साथ लेने पहुंचे थे।