CM Rise School Singrauli : सिंगरौली जिले के स्कूल शिक्षा विभाग के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने सिंगरौली जिले के 13 हायर सेकेंड्री विद्यालयों को अपग्रेड कर इसी सत्र से सीएम राइज स्कूल के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है। इनमें पांच देवसर विधानसभा क्षेत्र के स्कूल हैं तो दो धौहनी, तीन चितरंगी व दो वैढ़न विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। वहीं देवसर उत्कृष्ट विद्यालय सिहावल विधानसभा क्षेत्र में आता है। जिलास्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय वैढ़न के साथ-साथ चयनित शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूलों में सरई, बरका, गड़हरा, माड़ा, खुटार, महुआगांव, निवास, कर्थुआ, नैकहवा, पंजरेह शामिल हैं। इन सभी विद्यालयों को वर्तमान सत्र से सीएम राइज स्कूल के रूप में संचालित करने का निर्देश मिला है। देवसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र मेश्राम के प्रयास से उनके क्षेत्र के सर्वाधिक पांच स्कूल सीएम राइज में चयनित किए गए। उनका कहना है कि अगले सत्र में कई और स्कूलों को शामिल कराने का प्रयास किया जाएगा। चयनित हायर सेकेंड्री स्कूलों में अभी कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई होती है, मगर अब केजी से 12वीं तक संचालित किया जाएगा।
कलेक्टर के माध्यम से 5 एकड़ भूमि उपलब्धता का निर्देश
सीएम राइज के रूप में चयनित हायर सेकेंड्री स्कूलों में अधोसंरचना विस्तार के लिए पांच एकड़ भूमि की जरूरत होगी। इसकी उपलब्धता कलेक्टर के सहयोग से करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। इसमें सड़क किनारे की जमीन को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है, जिससे बसों के परिवहन में कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा चयनित विद्यालयों में नामांकन वृद्धि का भी आकलन करने कहा गया है, ताकि उसी अनुसार भवन मॉडल निर्धारित हो सके।
कक्षा एक से पांच तक 90 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य
वर्तमान सत्र में सीएम राइज स्कूल के कैम्पस के रूप में चयनित हुए विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक 90 प्रतिशत उपस्थिति जून से ही अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा गत सत्र में प्राप्तांक व प्रदर्शन के आधार पर सत्र की शुरुआत से ही टीचर वार्डन बनाने की प्रक्रिया पूरी करने कहा गया है, ताकि जून से ही विद्यार्थियों की उपस्थिति, प्रदर्शन व व गृह कार्य पर समुचित ध्यान दिया जा सके।