MP News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के मंडरायल के एक ही परिवार के नौ लोगों की दुखद मृत्यु हो गई जिसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है और परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है आपको बता दें कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले श्रद्धालु राजस्थान के कैलामाता मंदिर दर्शन करने गये थे और लौटते समय उनकी बोलोरो गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई जिससे श्रद्धालुओं का दुखद निधन हो गया और अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
क्या है पूरा मामला?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले एक ही परिवार के श्रद्धालु बोलेरो से राजस्थान कैला माता मंदिर दर्शन करने गए थे और लौटते समय बोलेरो की एक मोड़ के पास ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बोलेरो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया मृतकों में पांच महिलाएं और एक छोटा सा बच्चा भी शामिल है सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर दुख प्रकट किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को जब इस घटना के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान के करौली में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में श्योपुर, मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा के नागरिकों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है। मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्य आत्मा को मोक्ष प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
🔥✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें : Ladli Bahana Yojana : लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, 01 जुलाई से आवेदन हो गये शुरू, मिलेंगे ₹1500 महीने