MP Budget 2024 : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि इस बजट में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिये 10 हजार 289 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधाओं का विस्तार किया जाकर हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
वर्ष 2024-25 के बजट में ‘जल जीवन मिशन’, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वॉटर मिशन के लिये 7 हजार 672 करोड़ रूपये, पेयजल योजनाओं का जल निगम द्वारा क्रियान्वयन के लिये 703 करोड़ रूपये, प्रशासन के लिये 538 करोड़ रूपये, सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं का सौर ऊर्जीकरण के लिये 356 करोड़ रूपये, ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के लिये 200 करोड़ रूपये, प्रदेश के जल प्रदाय गृहों की स्थापना एवं संधारण के लिये 199 करोड़ रूपये, नलकूपों एवं हैण्डपंपों के अनुरक्षण के लिये 133 करोड़ रूपये तथा ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओं के संधारण के लिये 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।