Singrauli News : सिंगरौली जिले के भरूहा गांव का निवासी राजगोपाल सिंह पिता स्व. राम नरेश सिंह सोमवार को एनसीएल अमलोरी के गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया है।
विस्थापित राजगोपाल ने बताया कि एनसीएल अमलोरी परियोजना द्वारा उसकी जमीन 1982 में अर्जित की गयी थी उस दौरान उसे रोजगार नहीं दिया गया। 2000 से 2013 तथा 2013 से मार्च 2024 तक उसने पम्प आपरेटर के पद पर संविदा कंपनी में कार्य किया। परन्तु नयी कंपनी यूसी जायसवाल द्वारा उसे काम से निकाल दिया गया।
विस्थापित ने बताया कि पहले भी उसे कलेक्टर दर पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता था। विस्थापित ने यह भी बताया कि ठेकेदार द्वारा महीने में दो तीन दिन काम कराया जाता है जबकि एनसीएल में 10-12 दिन मजदूरी करना दिखाया जाता है। उक्त कारगुजारियों से व्यथीत होकर विस्थापित राजगोपाल सिंह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है। विस्थापित ने बताया कि इसके लिए उसने उपखण्ड अधिकारी से अनुमति भी ली है। जब तक उसे यूसी जायसवाल कम्पनी पुनः काम पर नहीं रखती यह भूख हड़ताल जारी रहेगी।