Home Delivery of Wine: शराब एक ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर खोई हुई मुस्कुराहट वापस आ जाती है। अगर आसान शब्दो में कहां जाए तो शराब भारत का सबसे बड़ा बिजनेस है और यह बिजनेस भारत की इकोनॉमी (Economy) को बढ़ाने में इसकी मदद कर रहा है।
आज भारत में बच्चों से लेकर बुढो तक में शराब (Wine) का सेवन करने की लत पाई जाती है किसी गांव या फिर शहर के ठेके पर आपको शराबी लोग शराब पीते हुए दिख जाएंगे। लेकिन अब शराबियों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसको सुनने के बाद उनके चेहरे खुशी से झूम उठेगें।
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है क्योंकि अब बहुत ही जल्द शराब की होम डिलीवरी आपको देखने को मिलने वाली है जिस तरह से हम अपने सामान की होम डिलीवरी अपने घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं इस तरह अब शराब भी आप अपने घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे।
जाने माने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म जैसे कि जोमैटो (Zomato),स्विग्गी(Swiggy) और ब्लैंकेट (Blanket) इस तैयारी में जुटे हुए हैं कि वह जल्द से जल्द अपने ग्राहकों को घर पर ही शराब की डिलीवरी उपलब्ध करवा सके।सबसे पहले यह शुरुआत कर्नाटक (Karnataka), दिल्ली(Delhi), हरियाणा(Haryana), पंजाब(Punjab), गोवा (Gova) और केरल (Kerala) जैसे राज्यों से होगी।
इकोनामी टाइम की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात का खुलासा किया गया है कि शुरुआती दौर में यह प्लेटफॉर्म आपको बियर और कम अल्कोहल प्रतिशत वाले प्रोडक्ट्स की डिलीवरी उपलब्ध करवाएंगे और अगर इसका कोई भी बुरा परिणाम नहीं दिखता है तो कंपनी शराब की भी ऑनलाइन डिलीवरी उपलब्ध करवाएगी।
कंपनियों की तरफ से इस पूरे मामले में होने वाले फायदे और नुकसान को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है और वर्तमान समय में इन कंपनियों को दो राज्य पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के अंदर अल्कोहल प्रोडक्ट्स (Alcohol Products) की डिलीवरी करने की इजाजत मिल चुकी है।