MP Congress Big Decision : कल मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजनीतिक मामलों की समिति की एक बैठक हुई थी जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे जिसमें से कांग्रेस अब मध्य प्रदेश में अत्याचार से जुड़ी घटनाओं के विरोध में पूरे दमखम से उतरेगी इसके साथ ही कांग्रेस अब सड़क पर तो संघर्ष करेगी ही साथ ही कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी ऐसी घटनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए तंत्र को सक्रिय करेगी.
इन लोगों को नहीं मिलेगी कांग्रेस की सदस्यता
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो नेता लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को छोड़कर के चले गए हैं वह नेता गद्दार है और उन्हें किसी भी सूरत में दोबारा पार्टी में नहीं लिया जाएगा उनको दोबारा कांग्रेस की सदस्यता नहीं दिलाई जाएगी इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद विवेक तनखा को भी वर्चुअल जुड़ना था पर तकनीकी समस्या की वजह से वह लोग नहीं जुड़ पाए बैठक में इस पर भी सहमति बनी है कि पार्टी के साथ जो नेता गद्दारी करेंगे उनके ऊपर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही करी जाएगी.
इंदौर के नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा पर भी हो सकती है कार्यवाही
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीपी मित्तल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद, मीनाक्षी नटराजन के साथ-साथ कई अन्य नेताओं की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और अब इंदौर के नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा पर भी कांग्रेस कार्यवाही कर सकती है आपको बता दें कि पौधारोपण अभियान में मोहन सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से पौधारोपण में सहयोग मांगा था और उन्होंने 5000 पौधे लगाने की बात भी कही थी.
कांग्रेस बनाएगी नई रणनीति
आपको बता दें कि अभी मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं जिसमें बुधनी, बीना और विजयपुर सीट है इन सीट पर भी जल्द ही कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है और पूरे दमखम के साथ वह चुनाव मैदान में उतरेगी इसके साथ ही प्रदेश को लेकर ब्लॉक स्तर तक कार्यकारिणी इस तरह से बनाई जाएगी कि प्रदेश स्तर पर लिया गया कोई भी फैसला तत्काल ब्लॉक और बूथ स्तर तक पहुंच सके इसके साथ ही कार्यकारिणी में सभी वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व देने की भी बात सामने आई है इसके साथ ही अभी अमरवाड़ा में हुए उपचुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जिस तरह से कांग्रेस को नुकसान पहुंचा है कांग्रेस पार्टी इस पर भी मंथन करेगी और वोट काटने वाले पार्टियों से कैसे निपटा जाए इस पर भी रणनीति बनाने वाली है.
ये भी पढ़ें : Hero Vida V1: पापा की परियों के लिए लॉन्च हुआ Hero का धांसु इलेक्ट्रिक स्कूटर, रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं
ये भी पढ़ें : मार्केट में लॉन्च हुआ Nokia का 5G स्मार्टफोन , दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स