Sidhi Singrauli Road : सीधी-सिंगरौली फोरलेन सड़क निर्माण पता नहीं किस मुहूर्त में हुआ कि पिछले 12 सालों से बन रही सड़क आज तक कंपलीट नहीं हो पाई है। आधी-अधूरी पड़ी सड़क से सीधी-सिंगरौली दोनों जिलों की जनता को प्रतिदिन सफर करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार पिछले 12 सालों से पब्लिक को सिर्फ भरोसा ही दिला रहे हैं, सड़क के अधूरे काम को पूरा नहीं करा रहे हैं। गत दिनों सड़क की समीक्षा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में आयोजित हुई कांट्रेक्टरों की मीटिंग में की, लेकिन उस मीटिंग में भी कोई हल नहीं निकल पाया है। कहा जा रहा है कि मीटिंग में सीधी सिंगरौली फोरलेन सड़क के कांट्रेक्टर से कहा गया कि सड़क का निर्माण करा पाना उसके लिए मुमकिन नहीं है लिहाजा वे काम छोड़ दें लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। वहीं तीन टुकड़ों में सड़क बनाने के लिए बुलाए गए नए टेंडर 29 जुलाई को खोले जाएंगे यानी 29 जुलाई के बाद भी वर्षों से बन रही सड़क के आगे का भविष्य तय हो पाएगा।
गोपद पुल की टेस्टिंग शुरु
फोरलेन सड़क पर गोपद नदी में पुल का निर्माण लंबे समय से किया जा रहा है। टू-लेन पुल का निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए निर्माण एजेंसी के अधिकारी कई महीनों से प्रयासरत हैं। संविदाकार द्वारा पुल निर्माण का काम नहीं किया गया तो निर्माण एजेंसी ने पुल का निर्माण पेटी कांट्रेक्टर को देकर कराने का प्रयास किया। पेटी कांट्रेक्टर द्वारा टू-लेन पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। एमपीआरडीसी के अधिकारियों की मानें तो पुल की अब टेस्टिंग की जा रही है। अगले दस दिन में पुल के ऊपर डामरीकरण का काम कराने के बाद नियमित तौर पर टू-लेन पुल में वाहनों की आवाजाही शुरु करा दी जाएगी।
इस बरसात में हिचकोले खाते हुए चलेंगे वाहन
सीधी-सिंगरौली फोरलेन को लेकर भले ही नए टेंडर बुलाए जा रहे हों लेकिन आधी-अधूरी बनी सड़क में चलने वालों को पूरी बरसात हिचकोले खाकर चलना पड़ेगा, क्योंकि बरसात होने से सजहर घाटी के नीचे से लेकर कुबरी के आगे तक की सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है। बरसात में सड़कों के गड्ढे भी नहीं भरे जा सकेंगे, जिससे पूरी बरसात सीधी- सिंगरौली सड़क पर चलना मुश्किल होगा। सीधी और सिंगरौली के बीच कई जगहों पर सड़क की स्थिति इतनी बदहाल है कि आए दिन वाहन फंस रहे हैं।
बदहाल सड़क पर चलना मुश्किल
बरसात के पहले सीधी-सिंगरौली फोरलेन चलने लायक थी, लेकिन बरसात होते ही सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है। बरसात के पहले सड़क के जिन गड्डों को भरा गया था, बरसात होने के बाद फिर से गड्ढे हो गए हैं। जगह-जगह से उखड़ी सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। बदहाल हो चुकी सड़क पर अब आए दिन हादसे हो रहे हैं। तीन दिन पहले यात्री बस नदी के पुल के नीचे गिरते-गिरते बची। झुरही से देवसर और देवसर से बहरी तक सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि लोडिंग और यात्री वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है।