Singrauli News: सिंगरौली प्राचार्य नवोदयं विद्यालय पचौर बैढ़न ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पचौर बैढ़न में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित कियें गये है। इसमें जिले में मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 5 वी में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।
विद्यार्थी ऑन लाईन आवेदन नवोंदय विद्यालय समिति की वेबसाईट https://navodaya.gov.in या विद्यालय की वेवसाईट https://navodaya.gov.in/nvs/nus-school/singrauli/en/home/ के साथ ही https://cbseitems.rcil.gov.in/nvs के माध्यम से 16 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते है। परीक्षा नियमावली आदि की विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है। या हेल्प लाईन नम्बर 6387342980, 9165273081, 9425161589 पर सम्पर्क कर सकते है।