Singrauli News : सिंगरौली जिले में शराब का सेवन कर विद्यालय में आने वाले एक शिक्षक को भारी पड़ गया। सोसल मीडिया में वायरल वीडियों की पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय कमई पदस्थ राम प्रताप रावत शिक्षक को निलंबित करते हुये मुख्यालय शाउमावि सरई विकास खण्ड चितरंगी नियत किया गया।
जिला शिक्षा कार्यालय सिंगरौली से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय कमई में पदस्थ शिक्षक राम प्रताप रावत माध्यमिक शिक्षक के संबंध में वायरल खबर एवं वीडियों कि नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक इत्यादि की जॉच प्राचार्य शाउमावि बिन्दूल से कराई गई। जाँच उपरान्त प्राचार्य शाउमावि बिन्दूल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार वायरल वीडियो की पुष्टि की गई गई है। जिसमें कार्यालयीन पत्र क्रमांक द्वारा द्वारा राम प्रताप रावत माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय कमई को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर जवाब चाहा गया। उक्त शिक्षक ने 19 जुलाई को अपना जबाव दिया। लेकिन प्राप्त जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। शराब के नशे में शिक्षक का स्कूल के आना-जाना गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है, जिसके कारण राम प्रताप रावत माध्यमिक शिक्षक, शामावि० कमई को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 9 के प्रावधानो के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में राम प्रताप रावत का मुख्यालय शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लमसरई विकासखण्ड चितरंगी नियत किया जाता है। राम प्रताप रावत को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।