MP Rescue operation: मध्य प्रदेश के लिए आज बेहद ही दुखद दिन है क्योंकि आज फिर एक मासूम की मौत हो गई है और इस मौत की वजह बना है खुला बोरवेल पूरी घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की है जहां अपने जन्मदिन के दिन ही 3 साल की मासूम सौम्या साहू खुले बोरवेल में गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का है जहां बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसर में कल सोमवार को बेटी अपने पिता रामप्रसाद साहू के साथ मकाई के खेत में गई थी पिता बेटी को खेलने के लिए छोड़कर मकाई के खेत में काम करने लगा और बेटी खेलते खेलते खुले बोरवेल में गिर गई इसके बाद पिता ने तत्काल बरगवां थाने में इसकी सूचना दी बरगवां थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल जिले के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.
मौके पर पहुंचे थे जिले के कई बड़े अधिकारी
जैसे ही यह खबर जिले के आला अधिकारियों के पास पहुंची जिले के कलेक्टर, एसपी, नगर निगम के अधिकारी, एनसीएल के बड़े-बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया गया कड़ी मशक्कत के बाद सौम्या को बाहर निकला गया और उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने 3 वर्ष की मासूम सौम्या को मृत घोषित कर दिया इसके बाद हर तरफ सन्नाटा छा गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कल सौम्या का था जन्मदिन
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस मासूम की जिंदगी नहीं बचाई जा सकी उसका कल जन्म जन्मदिन था और यह पूरी घटना उसके जन्मदिन के दिन ही घट गई और पूरी खुशियां मातम में बदल गई कलेक्टर के नेतृत्व में बचाव दल ने कई मशीनों की मदद से जल्दी-जल्दी अगल-बगल गड्ढा खोदकर बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : बोरवेल में कैसे गिरी 3 साल की सौम्या? बोरवेल की कितनी गहराई हैं?