CM Mohan Yadav Big Action : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया है आपको बता दे कि यह एक्शन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा बरगवां थाना अंतर्गत 3 वर्षीय बच्ची के खुले बोरवेल में गिरने की वजह से दुखद मौत के बाद लिया गया है इसकी जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए दिया है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव के निवासी राम प्रसाद साहू सोमवार को शाम लगभग 4:00 बजे अपने 3 वर्ष की बेटी सौम्या साहू को लेकर खेत पर गए थे और वह काम में व्यस्त हो गए इसी दौरान बच्ची खेलते हुए बोरवेल में गिर गई थी घटना की सूचना लगते ही मौके पर जिले के कलेक्टर, एसपी और बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और बचाव कार्य शुरू हुआ था बच्ची को 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकला गया लेकिन दुर्भाग्य वस बच्ची बच ना पाई यह पूरी घटना 3 वर्षीय मासूम के जन्मदिन के दिन घटी.
दो अधिकारियों पर गिरी गाज
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे और 3 वर्षीय मासूम सौम्या साहू के दुखद निधन के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया था इसके बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी और उन्होंने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.
CM मोहन यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी
आपको बता दे की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सिंगरौली जिले की जनपद पंचायत चितरंगी के एक गांव में 3 वर्षीय बालिका के खुले बोरवेल में गिरने से कल दुखद मृत्यु हुई थी। इसमें खुले बोरवेल/नलकूप/ट्यूबवेल के सत्यापन प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने वाले सिंगरौली जिले में पदस्थ सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उपखंड देवसर एवं तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
ये भी पढ़ें : Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2024 : अब दिव्यांग बुझाएंगे आग, निकली भर्ती में 174 पद दिव्यांगों के लिए आरक्षित