Singrauli News : वैढ़न के अंबेडकर चौक पर स्थित नगर निगम के शॉपिंग प्लाजा की जर्जर हालत को लेकर अब निगम सक्रिय हो गया है, क्योंकि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश का पानी प्लाजा के बेसमेंट में जिस प्रकार से भरता जा रहा है, उससे पहले से जर्जर प्लाजा की बिल्डिंग के कभी भी अचानक ढहने का खतरा अधिक बढ़ गया है। नगर निगम कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर हकीकत देखी तो वह भी दंग रह गए थे। इसलिए शनिवार को प्लाजा में ही महापौर रानी अग्रवाल, अध्यक्ष देवेश पांडेय, कमिश्नर डीके शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुनदास गुप्ता, निगम के अन्य अधिकारियों व प्लाजा के व्यापारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में प्लाजा की जर्जर हालत से बढ़ते खतरे से व्यापारियों को अवगत कराया गया और बताया गया कि बारिश का ये सीजन ये प्लाजा सुरक्षित ढंग से पार कर लें, ये अब आसान नहीं दिख रहा। इसलिए किसी अप्रिय हालात के निर्मित होने के पहले ही प्लाजा को खाली कराना होगा।
दो ऑप्शन में से एक चुनना है व्यापारियों को
बैठक के दौरान निगम ने प्लाजा के व्यापारियों को आश्वस्त किया कि यहां 39 दुकानें आवंटित हैं, इसलिए इन 39 दुकानों को मार्केट एरिया में ही वैकल्पिक व्यवस्था दी जाएगी, ताकि उनका व्यसाय प्रभावित न होने पाए और वह सुरक्षित भी रहें। इसके लिए काली मंदिर रोड की की पार्किंग व रैन बसेरा की खाली जगह का ऑप्शन व्यापारियों को दिया गया है, जिस पर व्यापारियों ने रविवार तक निर्णय करके निगम को सूचित करने का समय मांगा है।
जल्द एमआईसी पास करेगी प्लाजा को ढहाने का प्रस्ताव
ननि कमिश्नर ने बताया है कि इस बैठक में महापौर, ननि अध्यक्ष भी मौजूद थे और उन्होंने व्यापारियों से सीधे संवाद कर उनके विचार जाने, इसके बाद ही सभी की सहमति से यहां से व्यापारियों को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। इसके बाद जल्द ही एमआईसी की बैठक कर जर्जर प्लाजा को ढहाने का प्रस्ताव पास किया जाएगा, इसके बाद आगे की आवश्यक प्रक्रिया होगी।