MP News : इन महिला सरपंच के काम के चर्चे दिल्ली तक 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सम्मानित, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने लसूड़िया परमार की महिला सरपंच श्रीमती त्रिशिता वाजपेयी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि लसूड़िया परमार इंदौर संभाग की एक मात्र ग्राम पंचायत है जहाँ के सरपंच का सम्मान 15 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। यह हर्ष का विषय है कि लसूड़िया परमार सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को दिल्ली लाल किले से पंचायतों में बेहतर काम करने वाली महिला सरपंचों का सम्मान करेंगे। जिसमें ग्राम पंचायत लसूड़िया परमार की महिला सरपंच श्रीमती त्रिशिता रवि वाजपेयी भी शामिल है। लसूड़िया परमार पंचायत में विकास और जनता से जुड़े कई कार्य हुए हैं।
यह पहली पंचायत है जहां बच्चों के लिए खेल मैदान के साथ ही शासकीय विद्यालय में बास्केटबाल कोर्ट बनाया गया है। इस पंचायत में 80 फीसदी अंडरग्राउण्ड ड्रेनेज लाइन बिछाई गई है। सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन भी इसी पंचायत में होता है।