Daughters Rakshabandhan Gift : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल ही मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली 1250 रुपए की 15वीं किस्त ट्रांसफर की इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल ही ₹250 लाडली बहनों को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में भेंट किया और आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने 19 लाख से ज्यादा बेटियों के खाते में पैसे भेजे हैं।
19 लाख से ज्यादा बेटियों के खाते में आए पैसे
आपको बता दे की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से कक्षा 7वीं से कक्षा 12वीं तक की 19 लाख 61 हजार बच्चियों के खातों में 571841100 रुपए की राशि ट्रांसफर की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के इस पहल से 7वीं से 12वीं तक पढ़ रही छात्राओं को बेहतर और स्वच्छ सैनिटेशन की सुविधा मिल सकेगी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर ही यह राशि ट्रांसफर कर दी.
CM मोहन यादव ने किया संबोधित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करते हुए कहते हैं कि मध्य प्रदेश में बेटियों के सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और अब बेटियां भी लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण के कारण सांसद, मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री बन सकेंगी इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल साइट X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित महाविद्यालय तथा विद्यालय बालिकाओं के सम्मान एवं संवाद समारोह कर रक्षाबंधन कार्यक्रम का ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में प्रवीण सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली बालिकाओं को सम्मानित कर सिंगल क्लिक के माध्यम से सैनिटेशन एवं हाइजीन योजना के अंतर्गत बालिकाओं के बैंक खाते में 57.18 करोड़ की राशि का अंतरण किया.