Independence Day 2024 : आज पूरे देश में 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और मध्य प्रदेश में भी तैयारी पूरी कर ली गई है थोड़ी देर बाद ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे इसके साथ ही सिंगरौली में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ध्वजारोहण करेंगे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 15 अगस्त को लाल परेड मैदान पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है जहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री श्रीमती संपतिया उइके उपस्थिति रहेगी.
भोपाल में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखें
भोपाल में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर किया जाएगा इसके साथ ही अन्य जिलों में आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री और कलेक्टर होंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे इसके साथ ही भोपाल में मुख्य समारोह में पुलिस और होमगार्ड के जवानों का सम्मान किया जाएगा सहायक पुलिस आयुक्त भोपाल मयूर खंडेलवाल मुख्य परेड की अगुवाई करेंगे रश्मि परेड में पुलिस बैंड सहित 17 टुकड़िया शामिल होंगी.
सिंगरौली में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके करेंगी ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित किया गया है। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके मंत्री प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। प्रभारी मंत्री प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगी। प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी । स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करेंगी। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
ये भी पढ़ें : ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों की पहली पसंद बनी SWAGTRON Eb7 Elite Electric साइकिल, फीचर्स और रेंज ने मचाया बवाल