Singrauli News : गुरुवार को 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सिंगरौली जिले में धूमधाम से मनाया गया। सरकारी दफ्तरों समेत विभिन्न कार्य स्थलों पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। जिला मुख्यालय समेत एनटीपीसी, एनसीएल के विभिन्न परियोजनाओं में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसके अलावा जिले के तमाम औद्योगिक इकाइयों, विद्यालयों, बैंक, ट्रेड यूनियन कार्यालय समेत सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में शान के साथ तिरंगा लहराया गया।
जिला मुख्यालय बैढ़न स्थित राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि रही सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया। जिसके बाद विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संदेश के रूप में आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। कार्यक्रम में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला व एसपी निवेदिता गुप्ता समेत अन्य पार्टियों के नेता, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी सहित स्कूल के छात्र व छात्राएं शामिल रहे। यहां मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री द्वारा कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह परिहार, बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा समेत पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारी को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया।
वहीं एनसीएल मुख्यालय स्थित सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सीएमडी बी साईंराम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनसीएल देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अपने संबोधन में उन्होंने सतत पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक विकास, नवीनीकरण ऊर्जा व सिंगरौली परिक्षेत्र के विकास की दिशा में एनसीएल द्वारा किए जा रहे अभिनव कार्यों को विस्तार से रखा। इस अवसर पर कंपनी के तमाम निदेशकगण, ट्रेड यूनियन के नेता व कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मोरवा के महाविद्यालयों में हुआ आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मोरवा स्थित सभी महाविद्यालयों में शान से तिरंगा लहराया गया। मायाराम महाविद्यालय सिंगरौली में पूर्व विधायक एवं महाविद्यालय के संस्थापक व संरक्षक रामलल्लू वैश्य ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
सिंगरौली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन (साइट कॉलेज) में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक अनिल कुमार शुक्ला ने ध्वजारोहण किया तथा वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने सभी महाविद्यालय परिवार एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
श्री साई शैल मंगलम महाविद्यालय सिंगरौली में कांग्रेस नेता व पार्षद शेखर सिंह ने ध्वजारोहण किया। यहां प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व निदेशक गोपाल जी श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों संग भारत माता के जयघोष के नारे लगाए गए, निदेशक महोदय ने उपस्थित शिक्षकों व छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दिल से निर्वाहन करने का आहवाहन किया।
स्वतंत्रता दिवस की अलसुबह मोरवा थाना परिसर में एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान निरीक्षक कपूर त्रिपाठी समेत थाना के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ट्रांसपोर्ट नगर में पार्षद शेखर सिंह ने ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया। इस दौरान चंद्र प्रकाश सिंह समेत ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़े तमाम लोग वहां मौजूद रहे।