Satna News : आजीवन कारावास की सजा काट रहे 24 सजायाफ्ता बंदी 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल से गुरूवार को रिहा किए गए। हत्या के जुर्म में 14 वर्ष से अधिक की सजा भुगतने वाले पन्ना जिले के कैदी मिठाईलाल गोंड़ सर्वाधिक 1 लाख 2 हजार का पारिश्रमिक लेकर जेल से छूटे। जेल प्रशासन ने बताया कि अपनी सजा की अवधि के दौरान मिठाईलाल ने कभी पैरोल नहीं लिया, जेल के अंदर लगातार गोशाला एवं अन्य कार्यों के लिए प्रतिदिन श्रम किया। राज्य शासन द्वारा जेल मैन्युअल के अनुसार सजायाफ्ता बंदियों को प्रतिदिन 92 रूपए के मान से पारिश्रमिक दिया जाता है। जेल से छूटने वालों में सर्वाधिक 9 सतना जिले के बंदी रहे। जबकि छतरपुर जिले के 7, पन्ना के 3, शहडोल-टीकमगढ़ के 2-2 और मैहर जिले के एक बंदी को रिहा किया गया।
अपराध से दूर रहने दिलाई शपथ
जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे छतरपुर जिले के दो सगे भाई जानकी लोधी और चिंतामन भी रिहा हुए। बंदियों को लेने आए परिजन की आंखें भी अपनों को देखकर नम हो गईं। रिहा होने पर प्रत्येक बंदी को अपराध से दूर रहने और अपने शेष जीवन को समाज के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर महापौर योगेश ताम्रकार, उपजेल अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, सोनवीर सिंह, कल्याण अधिकारी अनिरूद्ध तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक अभिमन्यु पांडेय, विनय त्रिपाठी सहित जेल स्टाफ उपस्थित रहा।