Singrauli News : सिंगरौली खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में किए गए बदलाव के बाद अब उपभोक्ताओं को उसी माह का खाद्यान्न मिलेगा, जिस चालू माह में वह लेने जाएगा। यानी अगर कोई उपभोक्ता ने अगस्त माह का खाद्यान्न अभी तक नहीं लिया है और वह चाहे कि सितंबर माह में अगस्त माह का खाद्यान्न सरकारी राशन दुकान से ले ले तो उसे अगस्त माह का राशन सितंबर में नहीं मिलेगा।
अगस्त माह में जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक राशन नहीं लिया है, उनके पास पांच दिन का समय शेष बचा है। बचे हुए पांच दिनों के अंदर राशन दुकान जाकर अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर लें अन्यथा अगस्त माह का राशन लैप्स हो जाएगा। वहीं जिन हितग्राहियों को सरकारी नाशन दुकानों से राशन मिल रहा है, उनको ई-केवायसी कराना अनिवार्य किया गया है। जो राशन हितग्राही अभी तक अपनी पात्रता पर्ची का ई-केवायसी नहीं करा पाए हैं, वे राशन दुकान में जाकर अपनी पात्रता पर्ची का ई-केवायसी अनिवार्य रुप से करा लें, नहीं तो उनको अगले माह का राशन नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार द्वारा नई व्यवस्था लागू की गई है।
ये भी पढ़ें : सैमसंग करने जा रहा है धमाल, ग्रंथों को रखने वाले रेहल जैसे ला रहा है डबल-फोल्डेबल स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : 16GB तक वर्चुअल रैम 256GB का स्टोरेज और 50MP का AI कैमरा वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत 14 हजार से भी कम