Singrauli News : एनसीएल की निगाही परियोजना के खदान क्षेत्र में एक कोल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कोल वाहन के ड्राइवर की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात कोल वाहन जब निगाही खदान में कोयला लेकर लौट रहा था तो अचानक बेलगाम हो गया।
खतरे को भांपकर ड्राइवर ने चलते हुए कोल वाहन से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कोयला वाहन काफी दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना के बाद घायल ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी सांसें थम गई। हादसे को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि ये हादसा दो कोल वाहनों की टक्कर के कारण हुआ है।
खदान का पहुंच मार्ग किया बंद
इस घटना की खबर दूसरे दिन क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिससे शुक्रवार को सुबह श्रमिक संघ एमएमएस, जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह सहित अन्य लोगों ने निगाही खदान मार्ग को बंद कर दिया और मौके पर गहमा-गहमी का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी के मुताबिक ये हालत दिनभर बने रहे और कोल ट्रांसपोर्टिंग भी बंद रही।
एमएमएस ने घेरा जीएम आफिस
निगाही जीएम आफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन एमएमएस के अध्यक्ष बीएन सिंह, महामंत्री अशोक पांडेय के नेतृत्व में किया गया। अक्रोशित कर्मियों ने प्रबंधन पर सेफ्टी को अनदेखा करने का आरोप लगाया। इसके बाद निगाही जीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी बातों को सुना।
घटना में मृत ड्राइवर चितरंगी का था निवासी
बताया जा रहा है कि ये हादसा निगाही सीएचपी के दलदल नाम की जगह के पास हुआ। दुर्घटनाग्रस्त कोल वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 2218 और मृत ड्राइवर लाल प्रताप पनिका 30 वर्ष निवासी चितरंगी बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा निधि से दो लाख और ट्रांसपोर्ट द्वारा एक लाख की आर्थिक सहायता रही दी गई है।
ये भी पढ़ें : Made in India iPhone 16 Pro : भारत में ही बनेगा आईफोन 16 प्रो, युवाओं को रोजगार के साथ-साथ कीमतें भी होगी धड़ाम