MP Board Bhopal : कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को अब सिर्फ दो महीने ही बचे हैं। इन परीक्षाओं में बेहतर परिणाम आए इसके लिए छात्र हित में लोक शिक्षण संचालनालय ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण प्राचीश जैन ने बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में अध्ययनरत विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएँ फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ होनी हैं तथा इन विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएँ भी फरवरी माह में ही आयोजित की जानी हैं।
वर्तमान सत्र में मात्र दो माह का समय अध्ययन के लिए शेष है। अतः कक्षा 10वीं एवं 12वी में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों को किसी भी स्थिति में गैर शैक्षणिक कार्य में संलग्न न किया जाए। अर्धवार्षिक परीक्षाओं के संचालन के दौरान एवं उपरांत आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाए। इस दौरान यह भी कहा गया है कि विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश के दौरान विगत तीन वर्षों के प्रश्न-पत्रों को अभ्यास के लिए गृह कार्य के रूप में दिया जाए। अवकाश उपरांत उनका विषय शिक्षक द्वारा निरीक्षण कर कमजोर बिन्दुओं पर शैक्षणिक कार्य कराया जाए।
विद्यार्थियों को विगत वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को दिखाकर अधिकतम अंक प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शित किया जाए। उपरोक्त उत्तर पुस्तिकाएँ बोर्ड की वेबसाइट पर एमपी बीएसई तथा विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध टिप्स एण्ड ट्रिक्स विडियोज को दिखाया जाए जिससे वे तनाव मुक्त होकर समय का उचित प्रबंधन कर सकें। सरकार की योजना के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देने वाले जिले एवं विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम उपरांत राज्य स्तर पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यार्थियों में बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित शंकाओं के समाधान हेतु बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 18002330175 को विद्यार्थियों के वॉट्सएप ग्रुप पर साझा किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Singrauli Today News : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया