Singrauli News : वार्ड क्रमांक-20 जैतपुर से पार्षद बने शत्रुहन लाल शाह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पार्षद ने भाजपा के कार्यालय में जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह एवं निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय विशेष रूप से उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि शत्रुहन शाह कांग्रेस के टिकट पर पार्षद चुने गये थे लेकिन पार्टी विरोधी नीतियों के कारण उन्हें करीब डेढ़ साल पहले कांग्रेस से 6 वर्ष के लिये निकाल दिया गया था। इस अवसर पर पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष सीमा जायसवाल, पार्षद संजय सिंह, पार्षद कमलेश वर्मा, पार्षद आशीष वैश्य, पार्षद राम नरेश शाह, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव समेत अन्य पदाधिकारियों उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : RYD E1 Neo Electric Cycle पर मिल रही जबरदस्त डिस्काउंट, कीमत हुई 17500 से भी कम, फीचर्स ने सबके तोड़े दांत