Singrauli Today News : सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के कसदा गांव में सुनसान जगह पर पत्नी को बंधक बनाकर पति की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जगमार गांव निवासी बिंदू गोंड पिता रामरक्षा गोंड बाइक से अपनी पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहा था। रात 8 बजे के करीब कसदा रोड पर स्थित पुल के पास पत्नी शौच करने के लिए झाड़ियों के पीछे गई, उसी समय कुछ लोग आए और युवक को घेरकर मारपीट करने लगे। पति की आवाज सुनकर पत्नी दौड़कर आई तो उन लोगों ने सिर पर शॉल डालकर और हाथ-पैर बांधकर उसे बंधक बना लिया तथा पति के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार मौके से फरार हो गये। वारदात की सूचना मिलने के बाद गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।
धारदार हथियार से गले पर हमला कर पुल के नीचे फेंका
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी कुछ दिन पहले ससुराल गये थे। मंगलवार को दोनों बाइक से घर आ रहे थे। तभी यह वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद उसे पुल के नीचे फेंक दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह सड़क पर पड़ी हुई थी, तभी आया एक बाइक वाला उसे नेकहवा तक लाने के बाद चला गया। युवक की पत्नी ने ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस हर बिंदु की जांच कर आरोपियों और घटना की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इनका कहना है
कसबा पुल के पास एक युवक की हत्या धारदार हथियारों से किए जाने की घटना सामने आई है। युवक की पत्नी के अनुसार दो बाइक पर पांच लोग सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
– अनिल पटेल, टीआई गढ़वा थाना
ये भी पढ़ें : Singrauli today news : प्रेमिका से मिलने गए युवक को लोगों ने खदेड़ा, कुएं में गिरने से हुई मौत
ये भी पढ़ें : MP News : सरकारी वेयरहाउस मैनेजर आरडी शर्मा ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा- भाजपा से जुड़े 2 लोग प्रताड़ित करते हैं