Anju in Pakistan : प्यार में फंसी अंजू भारत से पाकिस्तान पहुंच गई और और वह एक वीडियो जारी कर कह रही है कि वह वैध तरीके से पाकिस्तान आयी है. उन्होंने इस पर योजना बनाई और दो दिन के अंदर ही वह अचानक पाकिस्तान पहुंच गई।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में सुरक्षित हैं और कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, मैं मीडिया से अनुरोध कर रही हूं कि मेरे परिवार और बच्चों को परेशान न किया जाए. अगर तुम्हें किसी बारे में बात करनी हो तो मुझसे बात करो. मैं हमेशा लाइन पर हूँ.
अंजू ने बताई अपनी प्रेम कहानी
बताया जाता है कि भारत से पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह के घर पर रुकी थी। हालांकि, अंजू ने नसरुल्लाह के साथ सगाई और शादी की बातों को अफवाह बताते हुए कहा कि वह सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान गई है। अंजू ने यह भी कहा कि वह जल्द ही भारत लौटेंगी।
अंजु के परिवार ने क्या कहा?
अंजू के पति अरविंद ने बताया कि शुक्रवार को वह ऐसे ही चली गयी. यहां से उसने मुझसे कहा कि वह घूमने जा रही है. बोली मैं अपने दोस्त के घर पर जयपुर जा रही हूँ। फिर अगले दिन जब मैंने कॉल किया तो फोन काम नहीं कर रहा था. वीडियो कॉलिंग या व्हाट्सएप कॉलिंग एक ही आप्शन है। अरविंद ने कहा, नहीं, उन्हें नहीं पता था कि वीजा मई में लिया गया था. अंजू के भाई डेविड ने कहा, हमारी कल बात हुई, अंजू ने मुझे बताया कि वह अमृतसर में है.
अंजू ने ईसाई धर्म अपना लिया और शादी कर ली
अंजू ने ईसाई धर्म अपना लिया और अरबिंद से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं. अरविंद राजस्थान के भिवाड़ी में प्राइवेट नौकरी करते हैं, वहीं अंजू भी डाटा एंट्री ऑपरेटर हैं। अंजू के पासपोर्ट में उसका जन्म स्थान यूपी के जालौन के गांव कैलोर बताया गया है, जबकि उसका वर्तमान पता अलवर, राजस्थान है अंजू अचानक कैसे पाकिस्तान पहुंच गई, इसके बारे में उसके परिवार को कुछ नहीं पता।