UP News: यूपी के कानपुर के सजेती इलाके के एक गांव में रहने वाली लड़की के साथ उसके फूफा ने बेहद शर्मनाक व्यवहार किया। लड़की के पिता नहीं हैं, इसलिए विधवा मां ने अपनी बेटी को बचपन में ही इस फूफा के घर रहने के लिए भेज दिया था. लेकिन फूफा की हरकत से नाराज होकर लड़की अपने घर लौट आई।
वहीं, जब बेटी की शादी तय हो जाती है तो चाचा नाराज हो जाता है और उसकी मां से शादी रोकने के लिए कहता है.
गांव में पोस्टर लगा दिए गए हैं
24 मई को लड़की की गोद भराई थी, इसलिए फूफा ने इस कार्यक्रम पर पथराव कर दिया। इसके बावजूद लड़की की शादी नहीं रुकी तो फूफा कुलदीप ने पूरे गांव में लड़की के होने वाले पति को जान से मारने की धमकी दे डाली. लेकिन इस चाचा ने सबसे शर्मनाक काम किया कि शादी नहीं रुकी तो गांव में जगह-जगह लड़की को चरित्रहीन साबित करने वाले पोस्टर लगाए। ये पोस्टर उसने किसी आकाश के नाम पर लगाया है.
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है
लड़की की मां ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले पर आगे जानकारी देते हुए एडीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत के आधार पर हमने लड़की के फूफा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
लड़की की शादी उसके फूफा रोकना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने गांव में पोस्टर भी चिपकाए हैं. हमने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर फूफा की तलाश शुरू कर दी.