MP politics : मध्यप्रदेश (mp news) में चुनावी माहौल में एक नया दल-बदल का द्रामा देखा जा रहा है। नेताओं की महत्वकांक्षा के चलते कई लोग अपनी पार्टियों को छोड़कर दूसरी पार्टियों की ओर मोड़ रहे हैं। दो प्रमुख पार्टियों, भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) में कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच अदला-बदली का प्रारंभ हो रहा है, लेकिन इसका विरोध भी हो रहा है।
पिछले महीने, बालाघाट (Balaghat News) की कटंगी विधानसभा (Katangi Assembly) से भाजपा की ओर से पूर्व सांसद बोधसिंह भगत (bodhsingh bhagat) का नाम उछला था। हालांकि कुछ समय बाद बोधसिंह भगत (bodhsingh bhagat) को यह आभास हुआ कि वे कटंगी विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलेगा, इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी (congress party) में शामिल होने का निर्णय लिया। जानकारी के मुताबिक, पूर्व सांसद बोधसिंह भगत 20 सितंबर को भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। इस बारे में उनकी चर्चा कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और जनरल सेक्रेटरी रणदीप सुरजेवाला के साथ हुई है। वहीं, इसका विरोध भी कांग्रेस में आरंभ हो गया है।
कांग्रेस के कुछ सदस्यों का कहना है कि कटंगी विधानसभा (Katangi Assembly) क्षेत्र से भाजपा द्वारा टिकट ना दिए जाने के कारण बोधसिंह भगत (bodhsingh bhagat) कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। इसके साथ ही, कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने पार्टी को चेताया है कि अगर बोधसिंह भाग को टिकट दिया जाता है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। पार्टी ने जिले की सभी विधानसभा सीटों का सर्वे (survey) कराया था, जिसमें सर्वे रिपीट में कटंगी क्षेत्र के लिए बोधसिंह भगत (bodhsingh bhagat) का नाम नहीं था।