GHAR GHAR GANGA JAL : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के प्रचार प्रसार में अब नर्मदा जल के बाद कांग्रेस पार्टी के विचारों में गंगाजल शामिल हो गया है। कांग्रेस (Congress) द्वारा नर्मदा सेवा अभियान के बाद, अब गंगाजल का इस्तेमाल करने की योजना बनाई गई है। पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अब घर-घर गंगा जल पहुंचाने का काम करेगा, और उनकी बोतलों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की फोटो लगी रहेगी। इसके माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि पार्टी ने जो 11 वचन दिए हैं, वे पूरे किए जाएंगे।
कांग्रेस (Congress) के पिछड़ा वर्ग लोकसभा अध्यक्ष हिमांशु यादव (Himanshu Yadav) ने बताया है कि हरिद्वार से गंगाजल लाकर एक लाख बोतलों में भरकर घर-घर पहुंचने का लक्ष्य है। इस आरंभिक चरण में, कांग्रेस पार्टी एक लाख घरों तक गंगाजल की बोतल (Gangajal bottle) पहुंचाएगी और लोगों को यह समझाया जाएगा कि 15 महीने की सरकार में कांग्रेस ने अपने वचनों को पूरा किया है। और अब वह 11 वचन भी सरकार में आने के बाद पूरे करेगी।
कांग्रेस (Congress) के पिछड़ा वर्ग ने पानी गंगाजल से भरी बोतलों पर 11 गारंटी वाले स्टीकर भी लगाए हैं। साथ ही हर घर में एक बोतल के साथ एक पैम्फलेट भी पहुंचाया जाएगा, जिसमें कांग्रेस पार्टी (Congress) के चुनाव से पहले की गई घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया जाएगा।