PM Modi Visit : मध्य प्रदेश (MP) में चुनाव की तैयारी अब पूरी तरह से हो चुकी है। राजनीतिक दलों (Political parties) ने भी सत्ता हासिल करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। चुनावी प्रचार के साथ-साथ प्रत्याशियों का ऐलान भी शुरू हो गया है। अब प्रदेश में आचार संहिता की तारीखों को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं। इसी बीच, खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के 5 अक्टूबर के मध्य प्रदेश (MP) दौरे के बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू की जा सकती है।
आचार संहिता (Code of conduct) के लागू होने से पहले, भाजपा के नेताओं के दौरे और करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के साथ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) का 5 अक्टूबर को छतरपुर (Chhatarpur) दौरा निरस्त हो गया है। PM मोदी 5 अक्टूबर को जबलपुर में रानी दुर्गावती स्मारक और लोक का भूमि पूजन और जबलपुर संभाग की जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।
राज्य सरकार ने हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की राशि डालने की योजना बनाई थी। लेकिन, चुनाव की आचार संहिता (Code of conduct) को देखते हुए सीएम शिवराज 4 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की राशि खातों में भेजेंगे। इस बार महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर होंगे।