MP News : मध्य प्रदेश का नया जिला मैहर बन गया है। यहीं पर शारदा लोक भी बनाया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 अक्टूबर को मैहर जिले में की. सीएम शिवराज सबसे पहले मैहर देवीधाम पहुंचे. वह यहां मां शारदा की पूजा करते हैं। उन्होंने अपनी मां से राज्य के विकास के लिए प्रार्थना करने को कहा. पूजा के बाद उन्होंने बंधा कब्रिस्तान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को भी आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर मैहर को जिला घोषित किया गया है। यहां कलेक्टर और एसपी की तैनाती कर दी गई है। अन्य स्थानों की तरह अब यहां भी शारदा लोक बनाया जाएगा। शारदा लोक के अलावा मैहर में हरि की पोड़ी बनाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि बरगी नहर के माध्यम से सतना जिले में नर्मदा के पानी से भूमि सिंचित होगी. मैं परिवार चलाता हूं, सरकार नहीं.
भोपाल में बनाई जाएगी गुफा लोक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में भोपाल के गुफा मंदिर में यह घोषणा की. उन्होंने 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मानस भवन का भूमिपूजन किया. यहां मानस भवन के साथ सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही गुफा लोक निर्माण कार्यों की रूपरेखा तैयार की जायेगी.