MP election news : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan) समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है. चुनाव आयोग (election Commission) ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) बुलाई है. मतदान की तारीख 10 से 15 दिसंबर के बीच होने की संभावना है. चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारियों ने पांच राज्यों का दौरा कर चुनावी तैयारियां पूरी कीं.
हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (assembly elections) को अगले साल होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है और मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ जैसी क्षेत्रीय पार्टियों की सरकारें हैं। 2018 में चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की.