MP Murder News : ग्वालियर (Gwalior) में सोमवार सुबह 9 बजे सरपंच गोलीकांड के पीड़ित विक्रम रावत (Vikram Rawat) के गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी. आग लगते ही आरोपी गुट के लोग घर से गायब हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि घटना के कारण गांव में स्थिति तनावपूर्ण है।
ग्वालियर (Gwalior) जिले के बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत (Sarpanch Vikram Rawat) की हत्या से हड़कंप मच गया है. शहर के कांति नगर इलाके में रहने वाले विक्रम रावत (Sarpanch Vikram Rawat) आज सुबह करीब 9 बजे अपने वकील से मिलने के लिए गायत्री नगर पहुंचे. जैसे ही विक्रम रावत वकील के घर के सामने अपनी कार से उतरे, पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
गोली लगने से सरपंच विक्रम रावत (Sarpanch Vikram Rawat) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर भाग गए। सूचना मिलने के बाद परब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. विक्रम को एक निजी अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें त घोषित कर दिया।
सिंगरौली जिले के कोतवाली प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया की विक्रम रावत उनके मित्र थे, यह खबर सुनकर उन्होंने दुःख व्यक्त किया, और कहा की इस घटना से आहत और दुखी हूँ.